जहानाबाद, जुलाई 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में अरवल जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अरवल जिला के कुल 541748 मतदाता में से 504069 मतदाता का ई-न्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त कर अपलोड कर दिया गया है, जो कि कुल मतदाता का 93.04 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रवार समीक्षा करते हुए बताया गया कि अभी भी कुछ मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहाँ पर गणना प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे सभी गाँव जहाँ गणना प्रपत्र प्राप्त होने की गति धीम...