नई दिल्ली, मई 15 -- आज जहां फिल्मों में चार से पांच गाने डालकर ही निर्माता-निर्देशक संतुष्ट हो जाते हैं, वहीं 93 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें पूरे 72 गाने थे। ये फिल्म 1932 में आई थी और आज तक कोई भी फिल्म इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! आइए आपको इस फिल्म का नाम और इससे जुड़ी मजेदार बातें बताते हैं।फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम 'इंद्रसभा' है। ये फिल्म 3 घंटे 31 मिनट की है। इस फिल्म में 31 गजलें, 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 15 सामान्य गीत, 2 चौबोले, 5 छंद और 8 अन्य विविध के गाने हैं। हैरानी वाली बात ये है कि 1930 के उस दौर में, जब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं हुई थीं तब इतने सारे गाने बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं था।फिल्म की कहानी 'इंद्रसभा' में एक ऐसे राजा की कहानी दिखाई गई है, जो न केवल अपन...