गौरीगंज, सितम्बर 3 -- अमेठी। संवाददाता जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के 144 विद्यालयों में अब शीघ्र ही बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए शासन ने 93 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना से विद्यालयों का वातावरण और अधिक बेहतर होगा तथा बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि अब तक कई विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित थे। जिसके कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को गर्मी के दिनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विद्युत आपूर्ति होने पर पंखे और अन्य आवश्यक उपकरणों का संचालन किया जा सकेगा। जिससे कक्षाओं में पढ़ाई का माहौल आरामदायक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल सुविधा देने तक सीमित नहीं है बल्कि शिक्षा के डिजिटलीकरण को भी नई दिशा देगी। स्...