शामली, नवम्बर 10 -- लोकसेवा स्वास्थ्य समिति द्वारा अस्पताल रोड पर 93वां निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 121 मरीजों की आंखों की जांच की गयी वहीं 93 मरीजों को चश्मों का वितरण किया गया। रविवार को अस्पताल रोड पर आयोजित शिविर का शुभारंभ एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने किया। उन्होंने कहा कि आंखें अनमोल हीरा है, इनकी देखभाल करना जरूरी है। उन्होंने कैंप आयोजकों को शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अब्दुल बासित ने 121 मरीजों की आंखों की जांच कर 93 मरीजों को चश्मों के नंबर दिए जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्क्ष कुलदीप गोयल, संजय कुमार त्यागी, रवि संगल, नरेंद्र कुमार, उस्मान, नबील, पवन संगल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...