नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Mangalam Industrial Finance share: बाजार में लिस्टेड कुछ ऐसे पेनी कैटेगरी के शेयर हैं जो समय-समय पर अपने परफॉर्मेंस से निवेशकों को हैरान करते हैं। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस का है। कर्ज फ्री इस कंपनी के शेयर में मंगलवार 23 दिसंबर को 5% का अपर सर्किट लगा और भाव 93 पैसे की पिछली क्लोजिंग से 97 पैसे पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब शेयर में तेजी दर्ज की गई। बता दें कि पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में शेयर चार बार पॉजिटिव जोन में बंद हुआ है।शेयर का परफॉर्मेंस अगर शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस अब भी दबाव में दिखता है। बीते एक महीने में शेयर करीब 30% टूटा है जबकि छह महीनों में इसमें लगभग 26% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, एक साल के आधार पर...