देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर संपन्न जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय के (आईएनओ) द्वारा ई.कल्याण पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 01 से 10 तक) अंतर्गत कुल 93,969 छात्र-छात्राओं का सत्यापन किया गया है। इसके अलावा कुल 93,969 छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित करते हुए प्राप्त आवंटन के आलोक में कोटिवार (कक्षा 01 से 08 तक) छात्रवृति भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही 8688 अनुसूचित जन जाति छात्र-छात्राओं के लिए 1 करोड़ 66 लाख 50 हजार, 14268 अनुसूचित जाति छात्र-छात्राओं के लिए 2 करोड़ 76 लाख 89 हजार, 91393 पिछड़...