मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सवा सौ यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलने के बावजूद लाखों उपभोक्ता पूर्व का बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिले में कुल नौ लाख आठ हजार 258 घरेलू उपभोक्ता हैं। इसमें तीन लाख से अधिक बकाया बिल दबाकर बैठे हैं। विभाग ने बकायदारों का पूरा ब्योरा तैयार कर वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान अगले साल मार्च तक चलेगा। विभाग फिलहाल बड़े बकायदारों पर फोकस कर रहा हैं, जिनके यहां पांच हजार से अधिक का बकाया है। ऐसे 93,934 बकायदार हैं, जिनके यहां लगभग 100 करोड़ बकाया है। कार्यपालक अभियंता (पूर्वी) श्रवण ठाकुर ने बताया कि सोमवार को प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली की बैठक में बकाया वसूली के लिए सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। अधिकतम पांच हजार से लेकर 15-20 लाख तक के बकायदार हैं। मुजफ्फरपुर पूर्वी मे...