नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Spright Agro Share: स्प्राइट एग्रो के शेयर में आज मंगलवार को बीएसई पर 5% का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर Rs.1.39 प्रति शेयर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी कंपनी की उस घोषणा के बाद आई जब उसने बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। बैठक में कंपनी बोनस शेयर, डिविडेंड और एग्री टेक बिजनेस में एंट्री जैसे अहम प्रस्तावों पर विचार करेगी।1 पर 10 बोनस शेयर देगी कंपनी कंपनी ने कहा कि बोर्ड बैठक में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। प्रस्ताव है कि कंपनी 10:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करे, यानी हर एक शेयर पर 10 बोनस शेयर। यह इश्यू फ्री रिजर्व और/या सिक्योरिटीज प्रीमियम को कैपिटलाइज करके किया जाएगा। हालांकि, बोनस इश्यू के लिए शेयरहोल्डर और अन्य आवश्यक...