गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। आनलाइन के बाद आरक्षण खिड़कियों से भी तत्काल टिकट लेने में ओटीपी अनिवार्य किए जाने के बाद टिकट काउंटरों से टिकट बुकिंग काफी कम हो गई है। 15 दिसंबर को जारी रिपार्ट के अनुसार आनलाइन रेल टिकटों की बुकिंग 92 फीसदी तक पहुंच गई है। इससे विंडो रेल टिकट की हिस्सेदारी वर्तमान में महज आठ फीसदी पर सिमट गई है। मसलन 100 आरक्षित टिकटों में 92 लोग आनलाइन जबकि 08 रेल खिड़की से बुकिंग करा रहे हैं। एक साल पहले आईआरसीटीसी की हिस्सेदारी 76 फीसदी थी। आनलाइन बुकिंग की हिस्सेदारी बढ़ने से आरक्षण केन्द्रों पर अब संनाटा नजर आने लगा है। पहले जहां एक काउंटर पर 20 से 30 यात्री लाइन में लगे रहते थे वहीं अब किसी पर दो तो किसी पर तीन यात्री ही नजर आ रहे हैं। 2014 में थी महज 21 फीसदी की हिस्सेदारी आनलाइन रेल टिकटों की हिस्...