खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दरों पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिले में बीज के वितरण में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है। जिससे शत प्रतिशत बीज का वितरण जल्द से जल्द हो सके। जिले में विभिन्न प्रकार के 9227 क्विंटल बीज के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से अब तक खगड़िया जिले को 3557 क्विंटल बीज का आवंटन मिला है। वहीं इसके विरूद्ध अब तक 92 प्रतिशत बीज का वितरण हो चुका है। बताया जा रहा है कि जिले के अलौली में 1501 क्विंटल बीज के वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं बेलदौर में 1143 क्विंटल, चौथम में 930 क्विंटल, गोगरी में 1719 क्विंटल, खगड़िया मं 1856 क्विंटल, मानसी में 501 क्विंटल व परबत्ता में 1574 क्विंटल बीज के वितरण का लक्ष्य निर्धारित है।...