प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में कुल 92,109 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें स्नातक वर्ग के 52,037, परास्नातक के 21,312 और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के 18,760 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 187 मेधावियों को 55 स्वर्ण, 65 रजत और 67 कांस्य पदक दिए गए। इसके अलावा तीन छात्रों को दानदाता मेडल भी प्रदान किया गया। पदक प्राप्त करने वालों में 125 से अधिक छात्राएं रहीं, जिससे उनकी भागीदारी 67.71 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 300 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किट एवं हेल्थ किट वितरित की। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र ने विद्यार्थियों को चरि...