पूर्णिया, सितम्बर 4 -- पूर्णिया 92 वर्षों के बाद फिर उड़ान भरेगा। पहले मापी थी एवरेस्ट की ऊंचाई, अब यहां के लोग नापेंगे आसमान। देश के प्राचीनतम जिलों में शुमार पूर्णिया से पहली बार 1933 में माउंट एवरेस्ट के लिए विमान ने उड़ान भरी थी। चार अप्रैल 1933 में अंग्रेजों ने पूर्णिया शहर से नौ मील पूर्व में स्थित लाल बालू से माउंट एवरेस्ट के लिए उड़ान भरी थी। पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। अंग्रेजों ने यहां से माउंट एवरेस्ट की 33 हजार फीट की ऊंचाई मापी थी। इसके तहत डगरूआ के लाल बालू में फ्लाइंग बेस तैयार किया गया था। उस वक्त जहाज को उड़ान भरते देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े थे। इस लमहा के करीब 92 साल बाद पूर्णिया के लोगों के हवाई सेवा का अरमान अब पूरा होने वाला है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नर...