नई दिल्ली, जुलाई 11 -- हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई है। दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 2529.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। एचयूएल ने प्रिया नायर को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनाउंस किया है। बाजार को यह फैसला रास आया है और कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला है। प्रिया नायर, रोहित जावा की जगह लेंगी। रोहित जावा दो साल तक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रहने के बाद अपना पद छोड़ रहे हैं। HUL के 92 साल के इतिहास में पहली महिला MD और CEOप्रिया नायर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के 92 साल के इतिहास में पहली महिला मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ होंगी। वह अभी ब्यूटी एंड वेलबीइंग में प्रेसिडेंट हैं, जहां उन्होंने डव, सनसिल्क, क्लीयर ...