रुद्रपुर, मई 11 -- साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से ठगी कर डाली। साइबर ठगों ने 92 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिे के रुद्रपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर रानीखेत के एक स्कूल संचालक से 92 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खड़ी बाजार रानीखेत निवासी पंकज कुमार सती पुत्र कैलाश चन्द्र सती ने साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी स्कूल के संचालक हैं। बीती 23 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। प्रोफाइल में नाम रिया रावत दिख रहा था। मैसेज के जरिए उसने एक निवेश कपंनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर मार...