घाटशिला, सितम्बर 20 -- पोटका। प्रखंड के हरिणा स्थित मुक्तेश्वर धाम में पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग से स्वीकृत 92 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यकरण एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया। मौके पर उन्होंने कहा मुक्तेश्वर धाम पोटका क्षेत्र का ऐतिहासिक एवं आस्था का केंद्र है। यहां हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं। हमारे प्रयास से इस धाम का कायाकल्प हो रहा है, जिससे यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों का विकास हो, ताकि पोटका की पहचान और सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम के तहत बायो डायवर्सिटी पार्क के ...