नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और आईडीबीआई बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में आईडीबीआई बैंक के शेयर की बात करें तो यह 91.78 रुपये पर है। बैंक का नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना हो गया। सितंबर तिमाही नतीजों से पहले शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक के शेयर 91.78 रुपये पर बंद हुए थे। अब सोमवार को बैंक के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।प्रॉफिट में 98% उछाल बैंक का साल-दर-साल बैंक का प्रॉफिट 98% बढ़कर Rs.3,627 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक को मुनाफे में लगभग Rs.1699 करोड़ आईपीओ के माध्यम से नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (एनएसडीएल) में 11.11% हिस्सेदारी की बिक्री से आया। चालू खाता, बचत खाता (कासा) अनुपात के आधार पर कम लागत वाली जमा राशि 1.39 लाख करोड़ रुपये रही, जो कुल जमा का लगभग 45.8% है, ...