भदोही, जून 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर संचालित पेट्रोल पंपों पर बने शौचालयों की नियमित जांच होगी। जांच में शौचालय का ताला बंद मिला तो संचालक पर जुर्माना लगेगा। नोटिस मिलने के बावजूद सुधार न होने पर पेट्रोल पंप का संचालन भी प्रभावित हो सकता है। पेट्रोल पंपों पर बने शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई एवं टाइल की जांच को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। नियमों का उलंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ विभागीय स्तर से कारवाई होना तय है। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग समेत समस्त सड़कों पर संचालित हो रहे पेट्रोल पंपों पर यात्रियों की सुविधा को बने शौचालय हमेशा चालू रहना चाहिए। इतना ही नहीं नियमित साफ-सफाई संग पानी का भी पर्याप्त मुहैया होना चाहिए। गाइडलाइन के अनुसार पेट्रोल पं...