एटा, जनवरी 15 -- 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के शासन-प्रशसान पूरी तरह से सजग है। शासन-प्रशासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने 92 परीक्षा केन्द्रों के निरंतर भ्रमण कर नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराने को सात सचल दल गठित किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शांतिपूर्वक, नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराने के लिए सात सचल दल बनाए गए हैं, इसमें उनके सचल दल में क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज प्रधानाचार्य विशाल लाल, सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार बघेल, सहायक अध्यापक जगतराज शामिल रहेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार के सचल दल में सहायक अध्यापक ललित कुमार, डीसी अमित कुमार, सहायक अध्यापक शौर्य मिश्रा को शामिल किया गया है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष सिंह के सचल दल में प्रवक्ता र...