बलरामपुर, मार्च 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के चार नगर निकायों बलरामपुर, उतरौला, तुलसीपुर व पचपेड़वा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 108 लाभार्थियों को हाल ही में तीसरी किस्त जारी की गई है। अपनी छत का सपना पूरा होने के बाद इन लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान है। वहीं 92 नए लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने से अपनी छत मिलने की आस जगी है। वहीं 134 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भुगतान मिला है। अवशेष लाभार्थियों को आवास दिलाने के लिए जिला नगरीय विभाग अभिकरण ने लाभार्थियों के पूर्ण आवासों की फोटोग्राफी के साथ जियो टैगिंग तेज कर दी है। इससे लाभार्थियों में उत्साह है। जिले के चारों नगर निकायों में पीएम आवास शहरी के 2481 लाभार्थियों को करीब आठ माह से तीसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पाया था। आवास लाभार्थी लगातार डूडा कार्यालय का चक्कर काट रहे थे।...