शिमला, अगस्त 16 -- देश की आज़ादी का जश्न मनाते हुए शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर इस बार का नजारा खास रहा। 92 वर्ष की उम्र में हिमाचल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रत्ती राम वर्मा जब नाटी के गीत पर झूमे तो समारोह में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। उनकी ऊर्जा और देशभक्ति का जोश देख दर्शक तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते रहे। कई मिनटों तक वे कलाकारों के साथ थिरकते रहे और सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। तिरंगा फहराने और परेड निरीक्षण के बाद जब सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए तो कलाकारों ने पारंपरिक नाटी पेश की। उसी दौरान दर्शकों में बैठे पूर्व डीजीपी रत्ती राम वर्मा खुद को रोक न पाए और उठकर कलाकारों संग नाचने लगे। उनके ठुमके और मुस्कुराते चेहरे ने समारोह को ...