सोनभद्र, जुलाई 16 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की शाम रासपहरी में बभनी मुर्धवा रोड के पास से एक ढ़ाबा के समीप खड़ी ट्रेलर से 92 किलो गांजा बरामद करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 22.50 लाख रूपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी म्योरपुर कमल नयन दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि रासपहरी में बभनी मुर्धवा रोड पर बंद पड़े एक ढाबा के पास एक ट्रेलर वाहन खड़ी है। जिस पर गांजा लदा है। सूचना पर थाना प्रभारी म्योरपुर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रेलर की चेकिंग की। इस बीच ट्राला के तल में बने गुप्त बाक्स से चार बोरियों में कुल 92 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये है। मौके से अंतरराज्यीय गांजा तस्कर अरुण कुमार सिंह यादव, निवासी दीघा, थाना धनगाई जिला भो...