हाथरस, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई। परीक्षा में 178 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान छात्रों को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में लागू है और कक्षा 9 से 12 तक हर महीने Rs.1000 यानी सालाना 12,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। चयनित छात्रों को यह राशि सीधे उनके आधार से लिंक बैंक खाते में जमा की जाती है, जो किताबें, यूनिफॉर्म, और अन्य शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में मानसिक योग्यता और शैक्षिक अभिरुचि के आधार पर ...