पीटीआई, दिसम्बर 21 -- दिल्ली सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में परिवहन विभाग के बजट में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 9,110 करोड़ रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि इस बजट का बड़ा हिस्सा दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर खर्च किया जाएगा, ताकि राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेट्रो विस्तार के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं, जिससे चल रही परियोजनाओं में किसी तरह की रुकावट न आए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के दौरान मेट्रो परियोजनाओं से जुड़ी जो बकाया देनदारियां रह गई थीं, उन्हें भी मौजूदा सरकार द्वारा चुकाया जा रहा है। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए मजबूत सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहद जरूरी है। इसके साथ ही लास्...