लातेहार, मई 14 -- लातेहार प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालक उच्च विद्यालय से इस बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 77 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से सभी 76 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। जबकि एक परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुआ हैं। जबकि विद्यालय का ओवर ऑल प्रतिशत 98.70 प्रतिशत हैं। इस आशय की जानकारी प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी। उन्होने बताया कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अनवेशा सिंह ने (91.83) प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी हैं। वहीं 89.33 प्रतिशत अंक लाकर श्वेतब रानी ने दूसरा, 88.50 प्रतिशत अंक लाकर अनुषका सिंह ने तीसरा, 85.33 प्रतिशत अंक लाकर कुमार कंचन ने चौथा और 84 प्रतिशत अंक लाकर नितिश कुमार दूबे ने पांचवा स्थान हासिल किया है। जबकि 82 प्रतिशत अंक लाकर अनामिका कुमारी ने छठा, 77.67 प्रतिशत अंक लाकर अनाया सिंह ने सातवा...