सासाराम, जुलाई 14 -- सासाराम, नगर संवाददाता। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के खेल परिसर में 11 से 13 जुलाई को आयोजित 91 वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक प्राप्त किए। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा बिहार राज्य एटलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में चार दिनों तक चले इस राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास जिले की 75 सदस्यीय टीम ने बालक और बालकों के विभिन्न आयु वर्गों की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...