छपरा, जून 20 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम क्षेत्र के 91 लाभुकों को निगम सभागार में पीएम आवास योजना की सांकेतिक रूप से चाबी देकर नगर प्रशासन ने गृह प्रवेश कराया जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने सीवान की सभा में छपरा नगर निगम समेत सीवान व गोपालगंज नगरपरिषद के पांच लाभुकों को गृहप्रवेश कराने के लिए सांकेतिक रूप से चाबी दिया। पीएम के द्वारा सांकेतिक रूप से चाबी दिए जाने पर लाभुक काफी खुश नजर आए। प्रधानमंत्री ने छपरा नगर निगम के इस्लाम, सीवान नगर परिषद की शुभावती देवी, सरिता देवी, सोनिया देवी व एक गोपालगंज नगरपरिषद के शिवजी सहनी को चाबी दी । सारण व तिरहुत प्रमंडल के निकायों के लगभग 6684 लाभुकों को आवास की चाबी दी गयी। 2024-25 के चयनित 53 हजार 500 लाभुकों को पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए का हस्तांतरण किया गया। हालांकि इसमें छपरा नगर निगम क...