बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- 91 लाख से हरनौत रेल कारखाना में बनेगा नया शेड, आधुनिक ड्रेनेज और रास्ते कारखाने की क्षमता बढ़ने से कोचों का रखरखाव होगा बेहतर पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया ई-टेंडर फोटो : हरनौत रेल कारखाना। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे ने हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कारखाने के क्षमता बढ़ाने के लिए 91.01 लाख रुपये का ई-टेंडर जारी किया है। इस राशि से कारखाने में कोच मरम्मत के लिए एक नया शेड, सामग्री लाने-ले जाने के लिए पक्के रास्ते और एक आधुनिक ड्रेनेज लाइन बिछाई जाएगी। इस पूरे काम को एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । रेलवे के इस कदम का सीधा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा। कारखाने में नए शेड के निर्माण से कोचों के रखरखाव की क्षमता बढ़ेगी। इसका मतल...