रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले के 91 ग्राम प्रधानों को सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संबंधित खंड विकास अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही जहां पंचायतों में कोरम पूरा हो चुका है, वहां अब विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने बताया कि खटीमा ब्लॉक में 15, सितारगंज में 25, रुद्रपुर में 16, गदरपुर में 6, बाजपुर में 10, काशीपुर में 7 और जसपुर में 12 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। काशीपुर क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण शपथ नहीं ले सके। उधर जसपुर की अंगदपुर और बक्सौरा ग्राम पंचायतों तथा गदरपुर की रजपुरा ग्राम पंचायत में सदस्यों की संख...