नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गीत दिए हैं। उनके कई गाने हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अचानक ये दावा किया जाने लगा कि फेमस सिंगर आशा भोसले का निधन हो गया है। इस खबर के वायरल होने के बाद सभी को हैरानि हुई। लेकिन अब उनके बेटे आनंद भोसले ने इस खबर की सच्चाई सबके सामने रखी है।सही सलामत हैं आशा भोसले दरअसल, हाल में एक यूजर ने 91 साल की आशा भोसले की तस्वीर पर माला लगी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आशा भोसले जी का निधन, एक युग समाप्त।" वहीं दूसरे ने लिखा, "हमने एक और अनमोल कलाकार खो दिया।" देखते ही देखते ये पोस्ट्स वायरल हो गईं और फैंस में गम और चिंता का ...