लखनऊ, जुलाई 22 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर स्थित 91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल द्वारा मंगलवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत बरगद, पीपल, आम, अमरूद जैसे फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार ओझा ने कहा कि पेड़ हमें न केवल शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, जलवायु सुधारने और वन्यजीवों को आश्रय देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर सीआरपीएफ लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र नाथ मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल, सहायक पुलिस उपायुक्त गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल, सीवी गुप्ता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा बाजपेई, उप कमांडेंट आलोक कुमार, योगेश पांडे समेत अन्य अधिकारी और जवानों मौजूद रहे।...