नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Senco Gold share price: ज्वैलरी स्टॉक सेन्को गोल्ड के शेयर में आज सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 329.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाजार बंद होते समय इसमें मुनाफावसूली देखी गई और यह शेयर करीबन 4% गिरकर 312.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इधर, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं और उनके मुताबिक, आने वाले समय में कंपनी के शेयर के भाव लगभग डबल हो सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले समय में यह शेयर 90% से अधिक चढ़ सकता है।क्या है टारगेट प्राइस ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी एमके ग्लोबल ने कंपनी के तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद ज्वैलरी स्टॉक सेन्को गोल्ड का टारगेट प्राइस 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखते हुए Rs.600 तय किया है। ब्रोकरेज फर्...