नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- विज्ञान काफी आगे बढ़ चुका है और इंसानों की जिंदगी को कई तरीकों से आसान बना चुका है। पहले सभी लोग चूल्हे पर पानी गर्म किया करते थे, फिर गैस आई और इस पर पानी गर्म होने लगा। इसके बाद रॉड-गीजर आए, जिससे लोग नहाने का पानी गर्म करने लगे। अब पानी गुनगुना पीना है, तो उसके लिए इलेक्ट्रिक केतली आ चुकी है। बस प्लग लगाइये और केतली में पानी गर्म हो जाता है। लेकिन क्या वाकई आपको इलेक्ट्रिक केतली सही तरीके से इस्तेमाल करना आता है। ऐसे कई केसेस आए हैं, जहां पर इलेक्ट्रिक केतली में आग लग गई, शॉर्ट सर्किट हो गया या फिर वो फुक गई। अगर आप भी इलेक्ट्रिक केतली यूज करते हैं, तो चलिए हम आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका बताते हैं।क्या हैं गलतियां 1- पानी ही गर्म करें- आजकल इलेक्ट्रिक केतली में पानी, दूध गर्म हो जाता है और नूडल्स और चाय भी ...