नई दिल्ली, फरवरी 15 -- यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को व्यापक रूप से भारत में कोरोना के बाद से कैशलेस पेमेंट काफी बढ़ गया है। इसी वजह से लोग अक्सर घर से बाहर निकलते समय कैश ले जाना छोड़ देते हैं। अब UPI का प्रचलन बढ़ने से लोगों ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को भी कहीं ले जाना छोड़ दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ स्थित फिनटेक कंपनी पेमार्ट इंडिया अपनी इनोवेटिव वर्चुअल एटीएम सेवा के साथ नकद निकासी में क्रांति ला रही है। पेमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस सेवा को "वर्चुअल एटीएम" के रूप में पेश किया है। वर्चुअल ATM सुविधा के साथ, यूजर्स बिना कार्ड के और ट्रेडिशनल एटीएम पर जाए आसानी से कैश निकाल सकते हैं। चलिए आपको इस नए वर्चुअल एटीएम के बारे में सब कुछ बताते हैं।    वर्चुअल एटीएम क्या है?

वर्चुअल एटीएम, जिसे ...