नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, निखिल पाठक। कानपुर और आसपास के जिलों में चमड़ा उद्योगों से निकलने वाला प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल रहा है। कानपुर नगर, कानपुर देहात और फतेहपुर में लगभग 90 फीसदी लोगों के खून में तय मानक से अधिक क्रोमियम पाया गया है। इस पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने चिंता जाहिर की है। इसका खुलासा उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एनजीटी के समक्ष पेश रिपोर्ट से हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनजीटी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने सरकार को अपनी रिपोर्ट में प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने, कुल प्रभावित लोगों की संख्या और उन ...