नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- एक छोटी कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है। श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को NSE में 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 133 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 70 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयरों में और तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट और चढ़कर 139.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयर पहले ही दिन 100 पर्सेंट उछल गए हैं और इन्होंने बाजार में उतरते ही लोगों का पैसा दोगुना कर दिया है। IPO पर लगा था 988 गुना दांवश्याम धनी इंडस्ट्रीज के आईपीओ (Shyam Dhani Industries IPO) पर टोटल 988.29 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों की कैटेगरी में 1137.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों...