नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- एक छोटी कंपनी वर्कमेट्स कोर2क्लाउड की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के शेयर मंगलवार को 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 387.60 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 204 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के शेयर करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 405 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी के शेयर इस लेवल पर टिक नहीं सके। वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 69.84 करोड़ रुपये का था। शानदार लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयरवर्कमेट्स कोर2क्लाउड के शेयर शानदार लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद 5 पर्सेंट टूटकर 368.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वर्कमेट्स कोर2क्लाउड का मार्केट कैप मंगलवार को 475 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।...