नई दिल्ली, फरवरी 23 -- सत करतार शॉपिंग लिमिटेड (Sat Kartar Shopping) को एक बार फिर से निवेशकों में खरीदने की होड़ सी दिख रही है। यही वजह है कि बीते 2 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 173.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी की शेयर बाजारों में लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 153 रुपये पर हुई थी। कंपनी का आईपीओ जब आया था उसका प्राइस बैंड 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।फिर से चढ़ रहा है स्टॉक एनएसई के डाटा के अनुसार 19 फरवरी को कंपनी के शेयरों का भाव 158.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर था। 20 फरवरी को कंपनी के शेयर 165.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, 21 फरवरी को 173.50 रुपये के लेवल पर...