साहिबगंज, फरवरी 22 -- साहिबगंज। स्वास्थ्य विभाग में कार्यक्रम पदाधिकारी से लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों के ज्यादातर पद रिक्त है। बड़ा सवाल है कि ऐसे में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे चलेगी । जिले में यक्ष्मा मुक्त अभियान, मलेरिया मुक्त अभियान, कुपोषण मुक्त अभियान जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस समय चल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सदर अस्पताल में डीएस व अस्पताल प्रबंधक, पैथोलॉजिस्ट, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिल आरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, एसीएमओ जैसे कार्यक्रम पदाधिकारी के महत्वपूर्ण पद लम्बे समय से रिक्त है। सभी पद इस समय प्रभार पर चल रहे हैं। अनुबंध पर आरटीपीसीआर बॉयरोलॉजी लैब के लिए आए टैक्निशियन को अस्पताल प्रबंधक का प्रभार दिया गया है। इधर, विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भी रिक्त है। प्रखंडों की स्थिति और दयनीय प्रखंडों का हाल और भी खास्ता है।...