नई दिल्ली, जनवरी 24 -- OnePlus 15 पहले ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन अब OnePlus 16 पर काम शुरू हो गया है। हम जानते हैं कि कंपनियां प्रोटोटाइप टेस्ट करती रहती हैं और देखती हैं कि क्या काम करता है और क्या नहीं। अब, नई रिपोर्ट्स आई हैं जिनसे पता चलता है कि ब्रांड OnePlus 16 में 200 मेगापिक्सेल सेंसर इस्तेमाल करने का प्लान बना रहा है।वनप्लस 16 में मिलेगा 200 मेगापिक्सेल कैमरा OnePlus 16 के इस साल के आखिर में (अक्टूबर या नवंबर के आसपास, सबसे पहले चीन में) लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके बाद यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में आएगा। ग्लोबल मार्केट में कई स्मार्टफोन हैं जिनमें 200 मेगापिक्सेल सेंसर लगा है, इसलिए यह कोई नई बात नहीं होगी। हालांकि, यह वनप्लस डिवाइस के लिए नया होगा। यह OnePlus 16 को OnePlus 15 के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड भी बनाएगा (अगर 200 मेगाप...