नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कंपनियां अपने डिवाइसेज में दमदार बैटरी ऑफर करने में लगी है। इसी कड़ी अब ऑनर भी बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहा है। एक नई लीक के अनुसार ऑनर 9000mAh की बैटरी वाला डिवाइस लाने वाला है। यह फोन अपकमिंग GT2 सीरीज का होगा। इस सीरीज के डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर पर काम करेंगे। फोन के बारे में यह जानकारी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर दी है। टिपस्टर ने फोन के बारे में कहा कि यह स्नैपड्रैगन 8 फ्लैगशिप परफॉर्मेंस फोन होगा, जो बड़ी बैटरी के साथ आएगा।हो सकता है ऑनर GT का अपग्रेडेड वर्जन टिपस्टर ने पोस्ट में फोन में ऑफर किए जाने वाले चिपसेट का सटीक नाम तो नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस होगा। यह फोन ऑनर GT का अपग्...