नई दिल्ली, मई 26 -- बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। निवेशक बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों पर टूट पड़े हैं। BSE पर सोमवार दोपहर 3 बजे 2,80,600 शेयरों के बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट उछलकर 467.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को भी 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आया है। कंपनी को आंध्र प्रदेश सरकार से एक सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है। 9000 करोड़ रुपये का है ऑर्डरबोंडाडा इंजीनियरिंग को आंध्र प्रदेश के एनर्जी डिपार्टमेंट से 9000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट अनंतपुरमू और श्री सत्य साईं जिलों में अलग-अलग जगहों में 2000 MW (AC)/2600 MWp (DC) सोलर पावर कैपेसिटी के अलोकेशन के लिए ह...