हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- 900 वोटर वाले गलनी गांव में सड़क की उम्मीद जगी, दो विभाग सक्रिय - हिन्दुस्तान की खबर का बड़ा असर, पीएमजीएसवाई ने ओखलकांडा के लिए टीम भेजी - लोनिवि भवाली खंड ने ढाई किमी सड़क प्रस्ताव फिर भेजा हिन्दुस्तान असर : फोटो ::: कृपया सोर्स की फोटो जरूर लगा दें :::: मो. आरिफ खान, एसई पीएमजीएसवाई ज्योलीकोट हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। ओखलकांडा ब्लॉक स्थित 900 वोटर वाले गलनी गांव के आजादी के 78 साल बाद सड़क से जुड़ने की उम्मीद जगी है। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने तत्परता दिखाते हुए गांव की सड़क प्रस्ताव प्रक्रिया को नई गति देनी शुरू कर दी है। पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता (एसई) मो. आरिफ खान ने मामले को गंभीरता स...