नई दिल्ली, जुलाई 31 -- स्टाइलिश लुक, लंबी बैटरी लाइफ और कम कीमत में धांसू ईयरबड्स तलाश रहे हैं, तो आइटेल का नया ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आईटेल ने भारत में अपनी S9 ऑडियो सीरीज में S9 स्टार ईयरबड्स लॉन्च करके एक नया मॉडल जोड़ा है। S9 सीरीज में पहले से ही S9 प्रो, S9 अल्ट्रा और S9 मैक्स मॉडल शामिल हैं। नए S9 स्टार में AI एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (AI ENC), 10 एमएम ड्राइवर्स और 30 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 900 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं ईयरबड्स के बारे में सबकुछ...ईयरबड्स में मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ ईयरबड्स में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इसमें म्यूजिक और कॉल को आसानी से कंट्रोल करने के लिए टच कंट्रोल दिए गये हैं। इसके वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट क...