नई दिल्ली, मई 28 -- आपके आसपास अगर कोई दावा करे कि एक साल के अंदर उसकी सैलरी 9 गुना बढ़ गई है, तो क्या आपको यकीन होगा? किसी को यकीन नहीं होगा, लेकिन दिल्ली में एक ऐसे ही मामले का दावा किया गया है। दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए देवेश नाम के यूजर ने लिखा कि उसने एक साल पहले अपना कैरियर शुरू किया और एक साल के अंदर ही पहली सैलरी का 9 गुना सैलरी पा रहा है। इस पोस्ट में 'एक्स' यूजर ने फ्रेशर्स को सैलरी बढ़ाने के तरीके को लेकर भी जानकारी दी है। देवेश ने बताया है कि किस तरह कम समय में ज्यादा सैलरी पाई जा सकती है।1 साल में 5 लाख से 45 लाख का पैकेज सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर देवेश नाम के एक शख्स ने दावा किया कि उनका सालाना पैकेज 5.5 लाख रुपए से बढ़कर एक साल के अ...