मथुरा, मई 2 -- मथुरा, महानगर में बगैर लाइसेंस के तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने अभियान शुरु कर दिया है। 2500 से अधिक तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं में से अभी तक मात्र 900 ने ही लाइसेंस बनवाए हैं। वृंदावन जोन में हुई कार्यशाला के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में चलाए गए अभियान में चार दुकानों पर बगैर लाइसेंस से तंबाकू उत्पादों की बिक्री। विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही तत्काल लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि नगर निगम द्वारा तीन वर्ष पूर्व तंबाकू उत्पादों के बिक्री को लेकर बाइलाज तैयार किया गया था। शुरुआती हलचल के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पुन: सक्रियता बरतते हुए अभियान शुरु किया है। शिक्षण संस्थानों व मंदिरों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू ...