नई दिल्ली, जून 27 -- ईरान-इजरायल जंग भले ही थम गई हो लेकिन जिस तरह से दोनों देशों की तरफ से बयान आ रहे हैं, उससे साफ झलकता है कि अंदरखाने बदले की आग अभी भी धधक रही है। एक दिन पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि अमेरिका ने ईरान पर हमले कर कुछ हासिल नहीं किया बल्कि खुद के मुंह पर तमाचा लगवाया है। वहीं इजरायल ने कहा कि 12 दिनों की जंग के दौरान खामेनेई का सुराग नहीं मिला, नहीं तो उसे खत्म कर देते। अब इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने अपने अभूतपूर्व 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के दौरान ईरान के अंदर 900 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का दावा है कि इस ऑपरेशन में 11 ईरानी परमाणु वैज्ञानिक और तीन शीर्ष कमांडरों सहित 30 वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए। इससे पहले ईरान के सबसे उच्च पदस्थ सैन...