संभल, फरवरी 16 -- कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरस बेचने आए युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को चरस बेचने आए जिला अमरोहा के थाना आदमपुर के गांव पीतमपुरा निवासी महेश को काली मंदिर के निकट स्थित मिनी स्टेडियम से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक बब्लू मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 900 ग्राम चरस बरामद किया गया है। युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल ने बताया कि फरार आरोपी बब्लू पूर्व के एक मामले में वारंटी भी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...