नई दिल्ली, जनवरी 8 -- Gabion Technologies IPO: गैबियन, रॉकफॉल प्रोटेक्शन नेटिंग और जियोसिंथेटिक मटेरियल बनाने वाली कंपनी गैबियन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। कंपनी का यह पब्लिक इश्यू आज, 8 जनवरी 2026 को बंद हो रहा है और आखिरी दिन तक इसे भारी रिस्पॉन्स मिल चुका है। करीब Rs.29.16 करोड़ के इस IPO को बाजार से उम्मीद से कहीं ज्यादा मांग मिली है, जिससे यह SME सेगमेंट के सबसे चर्चित इश्यू में शामिल हो गया है।क्या है डिटेल BSE के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जनवरी को गैबियन टेक्नोलॉजीज आईपीओ को करीबन 900 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। इस इश्यू में सबसे ज्यादा उत्साह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों की तरफ से देखने को मिला है। दोनों कैटेगरी में निवेशकों ने अपने हिस्से को 400 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब क...