लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- खाद का लाइसेंस बनवाया। कारोबार के लिए आईडी जनरेट करा ली लेकिन कारोबार नहीं कर रहे हैं। जिले के करीब 900 आईडी धारक ऐसे हैं जो करीब एक साल से कारोबार नहीं कर रहे हैं। इनकी आईडी अब डिलीट करने की तैयारी है। शासन ने इनकी सूची जिला कृषि अधिकारी को भेजकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। सत्यापन के बाद जो वास्तव में कारोबार नहीं कर रहे हैं उनकी आईडी डिलीट कर दी जाएगी। खाद कारोबार करने के लिए कृषि विभाग विभाग से लाइसेंस जारी किया जाता है। लाइसेंस बनवाने के बाद कारोबार करने के लिए आईडी भी इनकी जारी हो गई। शासन ने सभी जिलों को उन आईडी धारकों की सूची भेजी है जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी आईडी पर कोई कारोबार नहीं किया है। खीरी जिले में ऐसे 900 लोगों की सूची आई है। इन लोगों ने करीब एक साल से अपनी आईडी पर कारोबार नहीं किया है।...