रांची, नवम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। देशभर में बैंकों के निष्क्रिय या अनक्लेम्ड खातों की रकम को सही दावेदारों तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बोकारो जिले में आयोजित शिविर में बड़ी सफलता मिली है। इस शिविर में कुल 900 से अधिक खाताधारक सामने आए, जिनके खातों में वर्षों से पड़ी राशि का निपटारा किया गया। कुल मिलाकर एक करोड़ सात लाख तीन हजार रुपये की राशि इन खातों से सेटल की गई। बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य ऐसे खातों की पहचान करना है, जिनमें कई वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है या जिनके मालिक/नामांकित व्यक्ति अब तक बैंक से संपर्क नहीं कर पाए हैं। बोकारो में आयोजित शिविर में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल...